20 जुलाई से यह उड़ान सप्ताह के सभी सात दिन संचालित होगी। यह उड़ान बेंगलुरु से शाम 6.10 बजे भोपाल पहुंचती है। भोपाल से शाम सात बजे बेंगलुरु रवाना होती है। इस रूट पर कंपनी 180 सीटों वाली एयरबस का संचालन कर रही है। कोरोना संकट के कारण यह उड़ान काफी समय तक बंद थी। पूरे सप्ताह संचालन होने से यात्रियों को सुविधा होगी। एयर इंडिया की पुणे-दिल्ली उड़ान भी एक अगस्त से प्रारंभ हो जाएगी। भोपाल से पुणे जाने वाले यात्रियों के लिए इस फ्लाइट की मांग लंबे समय से की जा रही थी।
Must See: जुलाई के आखिरी में शुरु होने जा रही हैं 20 नई उड़ानें, फिर जुड़ेंगे 5 शहर
यात्रियों को वेटिंग एरिया में सुविधा
एयरपोर्ट अथॉरिटी ने सिक्युरिटी होल्ड एरिया में मिठाई का काउंटर खोला है। एयरपोर्ट अथॉरिटी के रीजनल डायरेक्टर जेटी राधाकृष्णन ने इस काउंटर का लोकार्पण किया। इस मौके पर एयरपोर्ट डायरेक्टर के एल अग्रवाल एवं उपमहाप्रबंधक अमृत मिंज सहित कर्मचारी उपस्थित थे। सिक्युरिटी होल्ड एरिया
प्रथम तल पर है। एयरपोर्ट डायरेक्टर के एल अग्रवाल ने बताया कि नई उड़ानों के साथ यात्रियों की संख्या बढ़ रही है। वेटिंग लाउंड में सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं।
Must See: एअर इंडिया की मुंबई फ्लाइट अब रोज, दुबई-गोआ की सीधी उड़ान का इंतजार
इंदौर से 20 नई उड़ानें
इसके साथ ही प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के एयरपोर्ट से इसी महीने के अंत तक 20 नई उड़ानें शुरू हो जाएंगी। इनमें दिल्ली, मुंबई के साथ गोवा, रायपुर, अहमदाबाद, पुणे, चेन्नई आदि शहरों की उड़ानें शामिल है। एयरपोर्ट प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार निजी एयरलाइंस इंडिगो की 17 से 1 अगस्त के बीच 20 नई फ्लाइट शुरू होने जा रही है। इनमें से 16 उड़ानें शुरुआती चार दिनों में ही मिल जाएंगी। मालूम हो, अभी करीब 25 उड़ानें ही संचालित हो रही हैं।
must See: फ्लाइट से सफर करने वालों के लिए खुशखबरी, कल से शुरु होने जा रही हैं ये फ्लाइटें
ग्वालियर से भी तीन शहरों के लिए नई उड़ान
वहीं ग्वालियर शहर से कोलकाता, हैदराबाद, बैगलुरु और जम्मू के बाद अब स्पाइसजेट की पुणे, मुंबई और अहमदाबाद की फ्लाइट शुरू हो रही हैं। इसके लिए स्पाइसजेट ने अपनी तैयारी शुरू कर दी हैं। वहीं 16 जुलाई को ग्वालियर से पुणे की फ्लाइट का संचालन शुरु हो गया है। इसके साथ ही मुंबई और अहमदाबाद की फ्लाइट 17 जुलाई से उड़ान भरेंगी।